बिहार में राजस्व सेवा के 72 अधिकारियों का तबादला, 45 को मिला प्रमोशन

पटना: चुनावी साल में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर राजस्व अधिकारियों का तबादला किया गया है. 72 राजस्व अधिकारी समेत कुल 117 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें 45 को प्रोन्नति मिली है, उन्हें नए अंचल में पोस्टिंग की गई है.

117 राजस्व अधिकारियों का ट्रांसफर: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जून महीने के अंतिम दिन तबादला किया गया है. विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. जिन राजस्व अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें पटना के भी ऑफिसर्स शामिल हैं.

पटना के भी राजस्व अधिकारी इधर-उधर: कवि भूषण प्रसाद को पटना सिटी और विमल कुमार गुप्ता को पाटलिपुत्र अंचल का राजस्व अधिकारी बनाया गया है. वहीं विनय कुमार चौधरी को पटना के नौबतपुर अंचल की जिम्मेवारी दी गई है, अब वह नए राजस्व अधिकारी होंगे.

अंचल स्तर पर बड़ा बदलाव: इसी तरह राघव सिंह को गड़हनी (भोजपुर), रामेश्वर कुमार सिंह को बेलसर (वैशाली) को राजस्व अधिकारी बनाया गया है. रौशन कुमार को लखीसराय सदर, राजीव कुमार भभुआ (कैमूर) और संजीव कुमार को सोनपुर (सारण) की जिम्मेवारी दी गई है.

इन जिलों में भी फेरबदल: इसके साथ ही धंनजय कुमार को परैया (गयाजी), मनोज कुमार को सिंघवारा (दरभंगा), विश्वजीत कुमार को सरायरंजन (समस्तीपुर), विजय कुमार सिंह को बरौली (गोपालगंज), बिनोद कुमार पाण्डेय को अरेराज (पूर्वी चंपारण) की जिम्मेदारी मिली है, जबकि रविंद्र राम को दरौंदा (सिवान) का राजस्व अधिकारी बनाया गया है.

चर्चा में विभागीय अधिकारी: इन दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग चर्चा में है, क्योंकि मंत्री की बैठक से गायब रहने वाले राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई है. वहीं अब जून महीने के अंतिम दिन यह तबादला किया गया है. जिसको लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *