रामनगरी पहुंचे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क; रामलला का लिया आशीर्वाद

अयोध्या : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क बुधवार दोपहर को अयोध्या पहुंचे. वह अपने प्राइवेट चॉपर से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद रामजन्मभूमि पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन किये. राम लला के दर्शन के बाद एरोल मस्क हनुमानगढ़ी पर दर्शन और पूजन करेंगे. अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने रामलला का दर्शन किया. बुधवार को वह लगभग 3 बजे अपने प्राइवेट चाॅपर से अंतरराष्ट्रीय वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने राम मंदिर में दर्शन पूजन किया. इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अंगवस्त्र और प्रसाद देकर उनका स्वागत किया. वह राम मंदिर परिसर में करीब 40 मिनट तक मौजूद रहे. एरोल मस्क पहली बार धार्मिक यात्रा पर अयोध्या पहुंचे. वह अयोध्या में राम मंदिर और हनुमान गढ़ी पर दर्शन पूजन के बाद गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थल भी जाएंगे.

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए एरोल मस्क ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध भविष्य में और अच्छे रहेंगे. भारतीय संस्कृति के बारे में किए गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मैं भारतीय संस्कृति को अच्छी तरह से जानता और समझता हूं, क्योंकि हमारे देश में भारतीय लोगों की एक बड़ी संख्या मौजूद हैं. भारतीय बहुत ही उदार और मानवता से परिपूर्ण होते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीयों से मिलने पर ऐसा लगता है कि जैसे वे विश्व के सबसे अच्छे व्यावहारिक व्यक्तित्व वाले हैं. इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा भी थे. उन्होंने एरोल मस्क के कार्यक्रम और उनके भारत प्रवास के उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जब संपूर्ण विश्व अयोध्या रामलला के दर्शन करने को आ रहा है, तो फिर दुनियाभर के भारतीयों को अयोध्या आने में अब देर नहीं करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *