पंचकूला: हरियाणा में सभी बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है, ताकि वो सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. सरकार ने सभी बीपीएल/एएवाई लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है. इस ऐप से लोगों का काम आसान हो जाएगा.
इसलिए ई-केवाईसी जरूरी: इस बारे में पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड धारक अपने मोबाइल पर ही ई-केवाईसी कर सकते हैं. बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड धारकों से मेरी अपील है कि वो जल्द ही इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करा लें, ताकि भविष्य में किसी लाभार्थी को राशन लेने में कोई समस्या का सामना न करना पड़े.
डिपो धारक के पास करा सकते हैं ई-केवाईसी: बीपीएल/एएवाई कार्ड धारी अपने नजदीक के डिपो धारक के पास जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
पंचकूला में लाभार्थियों की संख्या:बात अगर पंचकूला की करें तो यहां कुल 337119 लाभार्थी हैं, जिनमें से अभी तक 206443 लाभार्थियों ने ही ई-केवाईसी करवाई है. फिलहाल 130676 लाभार्थियों की ई-केवाईसी नहीं करवाई गई है.
हरियाणा में बीपीएल/एएवाई परिवारों की संख्या: हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले करीब 47 लाख परिवार हैं. हरियाणा में करीब साढ़े 9 हजार राशन डिपो हैं, जहां से ये लाखों लाभार्थी हर माह अपने कोटे का राशन लेते हैं. भारत सरकार की अंत्योदय अन्न योजना के तहत देश के सबसे गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर राशन मुहैया कराया जाता है. पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक हरियाणा में AAY यानी कि अंत्योदय अन्न योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या करीब 2,92,847 थी, जबकि बीपीएल परिवारों की कुल संख्या करीब 48,79,423 थी. हालांकि बीते महीनों प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई जांच में कई लोगों के फर्जी कार्ड बने होने का पता चला था, जिनके कार्ड निरस्त कर दिए गए थे. इसके बाद 52 लाख लाभार्थियों की संख्या घटकर जुलाई माह तक करीब 47 लाख रह गई है.