लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. केंद्र सरकार ने 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नत कर दिया है. इन सभी अधिकारियों को 2025 कैडर आवंटित किया गया है. जल्द ही इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी, जिससे प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में नया जोश और बदलाव नजर आएगा. पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में कई वरिष्ठ और अनुभवी नाम शामिल हैं.
नियुक्ति विभाग के आदेश के मुताबिक भानु प्रताप यादव, जो वर्तमान में सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त हैं, दयानंद प्रसाद, जो कृषि निदेशालय के अपर निदेशक (प्रशासन) और कुम्भ मेला, प्रयागराज के अपर मेला अधिकारी हैं, इस सूची में शामिल हैं.

यूपी के 22 PCS अफसरों की प्रमोशन लिस्ट. (Photo Credit; UP Appointment Department)
इसके अलावा विधान जायसवाल, जो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक हैं और विनोद कुमार गौड़, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव, को भी आईएएस बनाया गया है.
अन्य प्रमुख नामों में राजेश कुमार सिंह (सचिव, विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद), बलराम सिंह (मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थ नगर), वंदिता श्रीवास्तव (अपर जिलाधिकारी, वाराणसी), अंजू लता (सचिव, विकास प्राधिकरण, मुरादाबाद) शामिल हैं. गुलाब चन्द्र (अपर जिलाधिकारी, मुरादाबाद), रण विजय सिंह (अपर जिलाधिकारी, गाजियाबाद) और नीलम (अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, लखनऊ) जैसे अधिकारी शामिल हैं.
माना जा रहा है कि यह पदोन्नति उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं को और मजबूत करेगी. इन अधिकारियों के अनुभव और नई भूमिकाओं से विकास योजनाओं को गति मिलेगी. सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जल्द ही इन अधिकारियों की नई तैनाती की घोषणा होने की उम्मीद है. यह कदम नौकरशाही में नई ऊर्जा लाएगा और जनता की सेवा में बेहतर परिणाम देगा.