गोपाल खेमका के घर नहीं गए राहुल गांधी, मार्च में शामिल होकर लौटे दिल्ली

पटना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को बिहार पहुंचे हैं. बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर महागठबंधन द्वारा बंद का आह्वान किया गया है. इस बिहार बंद मार्च की अगुआई राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं. वहीं कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी गोपाल खेमका के घर भी जाएंगे, लेकिन मार्च में शामिल होने के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए.

गोपाल खेमका के घर नहीं गए राहुल गांधी: बता दें कि राहुल गांधी से पहले तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव जैसे नेता गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं. इस दौरान परिवार को नेताओं ने ढांढस बंधाया. आज राहुल गांधी पटना में थे, तो गोपाल खेमका के परिजनों से मिलने की संभावना जतायी जा रही थी.

घटना पर पहले जता चुके थे नाराजगी: गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की राहुल गांधी ने कड़े शब्दों में पहले ही निंदा की थी. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बीजेपी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को भारत की ‘क्राइम कैपिटल’ बना दिया है.

पटना में हुई थी गोपाल खेमका की हत्या: बता दें कि 4 जुलाई को बिहार के बड़े कारोबारी की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम तब दिया गया था, जब खेमका शुक्रवार (4 जुलाई) को बांकीपुर क्लब से अपने रामगुलाम चौक स्थित पलास होटल के पास बने अपार्टमेंट लौट रहे थे.

दो गिरफ्तार, 1 का एनकाउंटर: गांधी मैदान के पास वो जिस अपार्टमेंट में रहते थे, उसी गेट के पास जैसी ही उनकी कार आकर रुकी, उन्हें गोली मार दी गई. इस मामले में पुलिस ने कई अहम खुलासे भी कर दिए हैं. घटना में शामिल शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक साव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक हथियार सप्लायर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.

विपक्ष के निशाने पर सरकार: गांधी मैदान थाने से चंद कदमों की दूरी पर गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार में सियासी भूचाल मच गया था. विपक्ष लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला कर रहा है. वहीं 5 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

5 जुलाई को ही मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. अपराधी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद दो लोगों को अरेस्ट किया गया. वहीं शूटर उमेश यादव की निशानदेही पर पुलिस राजा को पकड़ने मालसलामी पहुंची, लेकिन राजा एनकाउंटर पर मारा गया. उस पर हथियार सप्लाई करने का आरोप था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *