टिहरी में कांवडिय़ों से भरा ट्रक पलटा, तीन श्रद्धालुओं की मौत

टिहरी: टिहरी जिले के नरेंद्रनगर तहसील के तहत बुधवार सुबह फकोट के पास ताछिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से थराली की ओर जा रहा था। ट्रक में कुल 21 श्रद्धालु सवार थे जो कांवड़ भंडारे की सामग्री लेकर यात्रा कर रहे थे। ताछिला के समीप ट्रक सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए नीचे पलट गया।

दुर्घटना की सूचना पर थाना नरेंद्रनगर पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सक्रिय सहयोग दिया। एसडीआरएफ द्वारा ट्रक के भीतर फंसे लोगों को निकाला गया और घायलों को फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

सीएमएस नरेंद्रनगर डॉ सुनीता के अनुसार, एक श्रद्धालु की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। एक गंभीर घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। दो अन्य को प्लास्टिक सर्जरी के लिए तैयारी की जा रही है, जबकि शेष 14 घायलों का इलाज नरेंद्रनगर अस्पताल में चल रहा है। अधिकांश को हाथ-पैर में फ्रैक्चर व अन्य गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। डीएम ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों को भोजन-पानी सहित सभी जरूरी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।

तहसीलदार अयोध्या उनियाल ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह करीब 9 बजे मिली थी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें 15 से 20 मिनट में मौके पर पहुंच गईं। राहत कार्य में पांच जेसीबी मशीनों की मदद से पलटे ट्रक को हटाया गया। इस दुखद हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रशासन पूरे मामले पर निगरानी बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *