हरियाणा के तीन जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, उफान पर नदियां, रोहतक रहा सबसे गर्म

हिसार: एक बार फिर से मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में बारिश की संभावना है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है. आज हरियाणा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि हरियाणा में मासून कब आएगा.

उफान पर नदियां: हिमाचल में कई जगह बादल फटने और तेज बारिश की खबरें आई हैं. जिसके बाद यमुना से लेकर घग्गर नदी में जल स्तर पहले के मुकाबले बढ़ गया है. जिसके चलते नदी किनारे वाले निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहां से लोगों को सुरक्षित दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि कोई अनहोनी ना हो. हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है. लगातार पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए ये फैसला किया गया है.

हरियाणा का अधिकतम तापमान: फिलहाल हरियाणा का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. जो बीते 24 घंटों में रोहतक में दर्ज किया गया. ये सामान्य अधिकतम तापमान के आसपास है. हरियाणा के सभी जिलों का तापमान 35 से 39 के बीच बना हुआ है. बारिश के बाद इसमें और गिरावट दर्ज की जा सकती है. बीते दो दिनों से हरियाणा में बादल छाए हुए हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

हरियाणा में मानसून की स्थिति? हिसार मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि मानसून की चाल धीमी पड़ गई है. बीते दिनों एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बनने से लगातार मानसून टर्फ हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के दक्षिण में राजस्थान पर बना हुआ था. वर्तमान में ये चक्रवातीय सर्कुलेशन कमजोर पड़ गया है. एक पश्चिमी विक्षोभ 28 जून को सक्रिय हो सकता है. जिसके चलते हरियाणा में मानसून की गतिविधियां देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *