कानपुर जू में बर्ड फ्लू; उल्लू की मौत के अगले दिन चीतल ने भी तोड़ा दम, भोपाल भेजे गए सैंपल

कानपुर : उल्लू की मौत के बाद अगले दिन कानपूर जू में चीतल ने भी दम तोड़ दिया. इनके सैंपल भोपाल भेजे गए हैं. जू प्रशासन ने वन्यजीवों की निगरानी बढ़ा दी है. कुछ दिनों पहले जू में बर्ड फ्लू फैला था. इसके कारण बब्बर शेर, मोर, सुर्खाब समेत कई वन्यजीवों की मौत हो गई थी.

सभी के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट हाई सिक्योरिटी एनीमल डिजीजेज को भेजे गए थे. इसके बाद से जू को बंद कर दिया गया था. 19 जून से इसे खोलने की तैयारी थी, लेकिन सोमवार को एक उल्लू की मौत हो गई. वह जमीन पर पड़ा था. इसके बाद मंगलवार की देर रात एक चीतल ने भी दम तोड़ दिया.

इन वन्यजीवों की मौत के बाद एक बार फिर से प्रशासनिक अफसरों में खलबली मची है. वहीं, अन्य वन्यजीवों में किसी तरह का संक्रमण न फैले इसके लिए चीतल व उल्लू के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं.

कानपुर जू के प्रशासनिक अफसर नावेद इकराम ने बताया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए कानपुर प्राणि उद्यान को 18 जून तक बंद करने का फैसला शासन से किया गया था. फिलहाल अब आगामी दिनों में जू बंद रहेगा या खुलेगा, इसे लेकर अभी तक शासन से कोई पत्र नहीं मिला है.

बर्ड फ्लू को देखते हुए पिछले करीब एक माह से लगातार जू दर्शकों के लिए बंद है. अफसरों का कहना है कि इससे जू को लाखों रुपये की चपत लग चुकी है. पिछले सालों में बारिश के सीजन के दौरान अच्छी संख्या में दर्शक कानपुर जू आते रहे हैं. हालांकि, अब जू में बर्ड फ्लू को लेकर जो स्थितियां हैं, उससे पर्यटकों में भी डर बस गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *