राजगीर में एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से पहले सीएम नीतीश कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा

नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लिया.

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों की समीक्षा : निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में विशेष रूप से 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर में आयोजित होने वाले पुरुषों के हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों पर चर्चा की गई.

राजगीर में सीएम नीतीश

पाकिस्तान की हॉकी टीम भी होगी शामिल : इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के साथ पाकिस्तान की टीम भी भाग लेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष राजगीर ने महिला एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी की सफल मेजबानी की थी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम : मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर राजगीर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. उनके साथ पटना से लेकर स्थानीय स्तर तक के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने उन्हें विकास परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिलाधिकारी कुंदन कुमार भी उपस्थित रहे.

राजगीर में सीएम नीतीश

टूरिस्ट-वे और आरओबी का निरीक्षण : सीएम सबसे पहले पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के करौटा के पास निर्माणाधीन टूरिस्ट-वे का निरीक्षण करने पहुंचे. यह सड़क परियोजना पटना को सीधे राजगीर से जोड़ेगी. यह मार्ग पर्यटन को नई दिशा देगा और स्थानीय आवागमन को भी आसान बनाएगा. इसके बाद उन्होंने राजगीर के हसनपुर में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का भी निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण : मुख्यमंत्री का काफिला इसके बाद राजगीर स्थित बिहार खेल अकादमी पहुंचा. उन्होंने निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य पवेलियन, जनरल स्टैंड और आउटफील्ड कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुख्य पवेलियन का ढांचा तैयार हो चुका है और फिनिशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *