अलीगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अलीगढ़ 997 करोड़ रुपये की सौगात दी. नुमाइश मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच से सीएम ने 186 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने जहां अपनी सरकार की तारीफ की, वहीं विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ अब विकास की नई पहचान बन रहा है. प्रदेश की छवि अब गुंडे-माफिया वाले राज्य से बदलकर मेडिकल, एम्स और डिफेंस हब की ओर बढ़ रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ में इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं पर लगातार काम हो रहा है. राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अब आधुनिक शिक्षा का केंद्र बन चुका है और यह आने वाली पीढ़ी के लिए उज्ज्वल भविष्य तैयार करेगा. उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत अलीगढ़ का ताला उद्योग, हार्डवेयर और मूर्ति निर्माण का क्षेत्र भी देश में पहचान बना रहा है.
बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहेः मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में अब बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं. 2017 से पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल था. लेकिन आज निवेश आ रहा है, युवाओं को रोजगार मिल रहा है और कानून व्यवस्था मजबूत हुई है. उत्तर प्रदेश में रामराज्य का अनुभव हो रहा है. रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था आमजन तक पहुंचाई है और अब वह देश का भी नेतृत्व करने के योग्य हैं.
अलीगढ़ में ब्रह्मोस मिसाइल व ड्रोन बन रहेः मुख्यमंत्री योगी ने डिफेंस कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि अलीगढ़ में अब ब्रह्मोस मिसाइल व ड्रोन जैसे अत्याधुनिक रक्षा उपकरण बनने लगे हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कल्पनाओं को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. अलीगढ़ को आत्मनिर्भर भारत के अभियान से जोड़ते हुए “लोकल फॉर वोकल” की भावना को आगे बढ़ाया जा रहा है. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, विजयदशमी, दीपावली आदि पर देशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की गई.
अलीगढ़ के 1344 युवा बने सिपाहीः मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हुई 6244 पुलिस भर्तियों में से 1344 अभ्यर्थी अलीगढ़ से हैं. यह प्रदेश की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और योग्यता आधारित चयन प्रणाली का प्रमाण है. यूपी में 30000 पुलिस कर्मियों की और भर्ती जल्द की जाएगी. कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी ने जनता से अपील की कि 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और देशभक्ति की भावना को प्रकट करें. उन्होंने कहा कि अगर आप 10 कदम चलेंगे, तो सरकार 100 कदम साथ चलेगी. वहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज यूपी के आखिरी व्यक्ति तक योजनाएं पहुंच रही हैं. युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा और आम लोगों के आत्मसम्मान को बढ़ावा दिया जा रहा है.