अनिल विज के विभागों में भ्रष्टाचार!, CM फ्लाइंग स्क्वॉड को लिखा ख़त, बोले – रेड मारो और पकड़ो

अंबाला : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अपने ही परिवहन, श्रम और ऊर्जा विभाग में भ्रष्टाचार का शक है. इसके बाद उन्होंने सीएम फ्लाइंग के प्रमुख को जांच के लिए ख़त लिख डाला है.

अनिल विज ने क्या कहा ? : अनिल विज ने कहा कि “जब से उन्हें ये विभाग मिले हैं, तब से ही हर आदमी उनके पास बड़ी-बड़ी सिफारिशें लेकर आता है जिसमें कहा जाता है कि इस विभाग में लगा दो, उस विभाग में लगा दो जिसमें बड़ी-बड़ी सिफारिशें होती है. पहले मुझे पता नहीं था. फिर मैंने जांच की इन विभागों में. पता चला कि बहुत ज्यादा लूटपाट है. इसलिए मैंने पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वॉड को लिखा है कि मेरे विभागों में रेड मारो और पकड़ो जो-जो है.”

सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड को जानिए : हरियाणा में अगर सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की बात करें तो सीआईडी चीफ इसका चीफ होता है. इसका मुख्य काम भ्रष्टाचार की शिकायत पर रेड करना और जांच करना है. ये सीधे सीएमओ को रिपोर्ट करती है. गृह विभाग इसकी निगरानी करता है. फिलहाल हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के पास ही गृह विभाग भी है. सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड पहले भी छापेमारी करते हुए भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर कर चुकी है.

लालू यादव पर अनिल विज का निशाना : पिछले दिनों राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि “पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मिलकर 8 करोड़ बिहारियों के वोट के अधिकार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें संविधान और लोकतंत्र से सख्त नफरत है. जागो और आवाज उठाओ”. इस पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इनके दिमाग से क्षेत्रवाद, प्रांतवाद कब जाएगा. बिहार आपका खानदानी हो गया. हर आदमी का हर प्रदेश में चुनाव लड़ने का बराबर का अधिकार है. संविधान का सेक्शन 19 हमें इसकी इजाजत देता है. समान नागरिक का अधिकार देता है. ये सब लालू घबराकर कर कह रहे हैं. विज ने कहा कि लालू डर गए हैं मोदी और अमित शाह से.”

“सुरजेवाला को काला ही काला नज़र आता है” : वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा भ्रष्ट सरकार है, जिन्होंने खेती और किसान का बंटाधार कर दिया है. इस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला को चारों तरफ काला ही काला नजर आता है और अंधेरा दिखाई देता है. विज बोले कि आज सरकार किसानों को बिजली दे रही है, खाद के लिए हरियाणा के मंत्री केंद्रीय मंत्री से मिले और जो हक बनता है उससे 3 ट्रक ज्यादा खाद लेकर आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *