चंडीगढ़ के नये डीजीपी होंगे डॉ. सागर प्रीत हुड्डा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

चंडीगढ़: बीते कई महीनों से चंडीगढ़ में डीजीपी की पोस्ट खाली पड़ी है. आईजी राजकुमार सिंह को चंडीगढ़ के कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है. भारत के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को चंडीगढ़ का नया डीजीपी नियुक्त किया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, “डॉ. सागर प्रीत हुड्डा, 1997 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी को दिल्ली से स्थानांतरित कर तत्काल प्रभाव से चंडीगढ़ का डीजीपी नियुक्त किया जाता है.

कई महत्वपूर्ण पदों पर कर चुके हैं कामः डॉ. हुड्डा जनवरी 2024 से दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वे जनवरी 2022 से जनवरी 2024 तक दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) रहे. फरवरी 2021 से फरवरी 2022 तक उन्होंने जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के रूप में भी सेवाएं दीं.

Sagar Preet Hooda Appointed Haryana New DGP

कई प्रतिष्ठित संस्थानों से कर चुके हैं पढ़ाईः शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो डॉ. हुड्डा एक प्रतिष्ठित शिक्षा विशेषज्ञ भी हैं. वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एडवर्ड एस मेसन फैलो रह चुके हैं, जहां उन्होंने 2014-15 में पब्लिक पॉलिसी एनालिसिस में मास्टर डिग्री हासिल की. उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के शैंफर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से 2012 में पब्लिक फाइनेंस का सर्टिफिकेट कोर्स किया और 2006 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से लीडरशिप एंड ग्लोबलाइजेशन प्रोग्राम भी पूरा किया. डॉ. हुड्डा ने पंजाब यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी (1991-97) की है, जहां से उन्होंने एमए (1989-91) भी किया था.

अप्रैल 2025 से खाली था पदः गौरतलब है कि अप्रैल 2025 से आईजी राजकुमार सिंह को चंडीगढ़ का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था, जब सुरेंद्र सिंह यादव का तबादला बीएसएफ में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के पद पर हुआ था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच तनाव के चलते गृह मंत्रालय ने यादव का तबादला कर राजकुमार सिंह को अस्थायी रूप से जिम्मेदारी सौंपी थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *