अयोध्या/आजमगढ़/हापुड़/बाराबंकी : यूपी में बुधवार को पौधरोपण महाभियान 2025 का शुभारंभ हो गया. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्रदेश के कई जिलों में करोड़ों पौधे रोपे गये. इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रामपुर हलवारा में सरयू नदी के किनारे त्रिवेणी वाटिका में बरगद, नीम और पीपल के पौधे रोपकर भगवान श्रीराम, धरती माता और जन्मदायिनी माता को समर्पित किया.
अयोध्या में आयोजित एक जनसभा में सीएम योगी ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ इस अभियान की महत्ता पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व प्रगति की है. इस दौरान 204 करोड़ पौधों का रोपण किया गया, जिनमें से 75 प्रतिशत पौधे जीवित हैं. इसके परिणामस्वरूप राज्य में 5 लाख एकड़ क्षेत्र में वनाच्छादन बढ़ा है.
सीएम योगी ने कहा कि हमने हीटवेव को ग्रीनवेव में बदला है. यह प्रयास न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायक है, बल्कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. उन्होंने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु का उल्लेख करते हुए कहा कि पेड़ों में भी जीवन है और ये छाया, फल, मृदा संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सीएम योगी ने धरती माता और जन्मदायिनी मां के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बताया. उन्होंने वैदिक उद्घोष ‘माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ का उल्लेख करते हुए कहा कि एक सच्चा पुत्र वही है जो अपनी मां की सेवा और रक्षा करता है. इस अभियान के तहत प्रदेशवासियों ने सुबह 7 बजे से ही उत्साह के साथ पौधरोपण शुरू किया. योगी ने कहा कि यह अभियान वर्तमान को संवारने और भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है. पेड़ हमें प्रदूषण, सांस की बीमारियों और कार्बन उत्सर्जन के दुष्प्रभावों से बचाएंगे.
मुख्यमंत्री ने जलवायु परिवर्तन को वैश्विक चुनौती बताते हुए कहा कि अतिवृष्टि, अनावृष्टि और बादल फटने जैसी घटनाएं अनियोजित विकास का परिणाम हैं. उन्होंने अमेरिका के टेक्सास में हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र किया, जहां अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों बच्चे लापता हो गए. सीएम योगी ने कहा कि नियोजित और वैज्ञानिक प्रयासों से विकास और पर्यावरण संरक्षण में संतुलन स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आठ साल पहले शुरू हुए इस अभियान में शुरुआत में केवल 5 करोड़ पौधे उपलब्ध थे, लेकिन वन विभाग, मनरेगा और निजी क्षेत्र के सहयोग से आज 52 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं.
पौधरोपण अभियान ने न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाया, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया है. सीएम योगी ने बताया कि कार्बन फाइनेंसिंग के माध्यम से किसानों को प्रति पेड़ 6 डॉलर पांच साल तक दिए जा रहे हैं. पिछले साल 25 हजार से अधिक किसानों को यह लाभ मिला और इस साल सात कमिश्नरियों के किसानों को 42 लाख रुपये कार्बन क्रेडिट के रूप में प्रदान किए जाएंगे. इस अवसर पर उन किसानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पौधरोपण और उनकी देखभाल में योगदान दिया.
सोलर सिटी का सपना हुआ साकार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के बदलते स्वरूप पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्राचीन नगरी आज देश-दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. उन्होंने कहा कि जो अयोध्या कभी वीरान थी, वह आज त्रेतायुगीन वैभव की ओर अग्रसर है. अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बनाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मियावाकी पद्धति से वन विकास जैसे प्रयास इसे और समृद्ध कर रहे हैं. तिलोदकी नदी के पुनरोद्धार में योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के विजन की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान ने उत्तर प्रदेश को हरित भविष्य की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने चूल्हा हटाकर गैस सिलेंडर, एलईडी लाइट्स और सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध जैसे कदमों को धरती माता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया. सीएम योगी ने कहा कि पिछले साल पीएम मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस साल अयोध्या में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ विशेष महत्व रखता है.
इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों की सक्रिय भागीदारी को सराहते हुए योगी ने कहा कि यह अभियान सायंकाल 7 बजे तक चलेगा. उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस महाअभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें. अयोध्या के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अयोध्या के साथ हूं. यह अभियान अयोध्या को विश्व पटल पर और गौरव प्रदान करेगा.
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, डॉ. अरुण कुमार, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव, अभय सिंह, चंद्रभानु पासवान, एमएलसी हरिओम पांडेय, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं वन अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
सीएम योगी ने रामलला से लिया आशीर्वाद : पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहले संकट मोचन हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की. इसके बाद सीएम योगी ने श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, आरती की और सीएम ने दर्शन-पूजन के उपरांत निकलते समय आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया.
सीएम योगी ने मंदिर परिसर की परिक्रमा कर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और राम दरबार में भी दर्शन पूजन किये. मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर से की. उन्होंने यहां विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना की. उन्होंने श्रीरामलला की आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की. इसके साथ ही उन्होंने राम दरबार में भी दर्शन पूजन किये. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी भी ली.
आजमगढ़ में पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विकास खंड सठियांव के केरमा गांव में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने यहां से बड़े-बड़े लोगों को चुनाव जिताकर यहां से भेजा जिन्होंने सिर्फ परिवार का विकास किया. देश को भाषा और जाति के नाम पर बांटने का काम किया है. योगी ने कहा कि यह अभियान वर्तमान को संवारने और भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है. पेड़ हमें प्रदूषण, सांस की बीमारियों और कार्बन उत्सर्जन के दुष्प्रभावों से बचाएंगे. उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पूर्व पांच करोड़ नर्सरियां थीं आज वह 52 करोड़ पहुंच गई हैं.

हापुड़ पहुंचे मंत्री नरेंद्र कश्यप : जिले के बाबूगढ़ क्षेत्र में राजकीय कृषि परिक्षेत्र में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण महाअभियान में योगी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप हापुड़ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण के नए इतिहास को बनाने का काम कर रहा है. 8 वर्षों में योगी की सरकार में 210 करोड़ वृक्षारोपण करके अपने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 2025 में हमारी सरकार ने तय किया कि 37 करोड़ वृक्षारोपण करके हम उत्तर प्रदेश की जनता को स्वस्थ जीवन देने का प्रयास करेंगे. इस लक्ष्य में उत्तर प्रदेश में सफलता प्राप्त हो रही है. हापुड़ जनपद में 13 लाख से भी अधिक पेड़ लगाने का अभियान चलाया हुआ है.

बाराबंकी में राज्यपाल ने पीपल, बरगद और नीम के पौधे रोपे : जिले में बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पीपल, बरगद और नीम के तीन अलग-अलग पौधे रोपे. पौधरोपण के बाद उन्होंने परिसर में निरीक्षण भी किया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों को खेलने के सामान वितरित किये. उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग इस मुहिम में आगे बढ़ाएंगे तो आने वाले 05 से 10 साल में पूरे भारत को बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जा रहा है.

इटावा में अपर्णा यादव ने लगाया ‘सिंदूर’ का पौधा : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बुधवार को इटावा पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने वृहद वृक्षारोपण महाअभियान में भाग लिया. यह आयोजन भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी औद्योगिक महाविद्यालय के आवासीय परिसर में संपन्न हुआ. इस अवसर पर अपर्णा यादव ने ‘सिंदूर’ का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया. पौधा लगाते समय उन्होंने कहा कि यह पौधा उन सभी बहनों के नाम है जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लिया है.
चित्रकूट में अभियान के तहत किया गया पौधरोपण : जिले में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत 74 लाख पौधों को रोपा जा रहा है. बुधवार को मानिकपुर वन विभाग के उमरी बीट में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती सिंह ने शिरकत कर वृक्षारोपण किया. इस दौरान चित्रकूट बांदा मंडल के आयुक्त अजीत कुमार, जिलाधिकारी शिव शरण अप्पा जी एन, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार, अपर निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रत्यूष कटिहार के साथ भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मिर्जापुर में मंत्री आशीष पटेल ने किया पौधरोपण : उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बुधवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक दिन में 37 करोड़ पौधारोपण कर कीर्तिमान रचा जा रहा है. इस अभियान के तहत मिर्जापुर में भी पौधारोपण किया जा रहा है. सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बुधवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने चुनार किले पर फिर बहुती गांव में पौधरोपण का शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष एक प्रतिशत वन की बढ़ोतरी हुई है.
मेरठ में डिप्टी सीएम ने किया वृक्षारोपण : यूपी में बुधवार को वृक्षारोपण का महारिकॉर्ड बनाने के लिए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान जारी है. मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, छात्र-छात्राओं और पर्यावरण प्रेमियों को पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने का हाथ उठवाकर संकल्प भी दिलाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास के लिए पेड़ों को काटा भी जाता है, लेकिन सरकार बड़े पैमाने पर पेड़ लगा भी रही है. उन्होंने बताया कि आज जहां 37 करोड़ पेड़ पूरे प्रदेश में लगाए जाने का लक्ष्य है, जिसे शाम तक पूरा कर लिया जाएगा.
फिरोजाबाद में 46 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य : उत्तर प्रदेश सरकार के हरित मिशन के अंतर्गत मंगलवार को फिरोजाबाद जिले में वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया गया. नोडल अफसर एवं कृषि विभाग के सचिव इंद्र विक्रम सिंह की निगरानी में यह अभियान ग्राम पंचायत रूपसपुर और सिरसा नदी के तटबंधों पर संचालित किया गया. अभियान के तहत जिले में कुल 46 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सचिव इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि फलदार वृक्षों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि पौधों के जीवित रहने की दर बढ़ सके.