पंचायत चुनाव से पहले विस्फोटक के साथ तीन युवक गिरफ्तार

ऑल्टो कार से 125 किलो डायनामाइट बरामद किया

देहरादून: पंचायत चुनावों को देखते हुए दून पुलिस की सघन चेकिंग अभियान के तहत थाना त्यूणी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

बीती 10 जुलाई की रात त्यूणी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार (नं. HP 09C 9788) को रोका। तलाशी में कार से 05 पेटियों में रखा 125 किलोग्राम डायनामाइट, डिटोनेटर, तार और बत्ती बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार वाहन सवार कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिस पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

रिंकू (37), ग्राम बलंग, थाना ठियोग, शिमला, हिमाचल प्रदेश

रोहित (19), ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश

सुनील (38), ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, शिमला, हिमाचल प्रदेश

बरामद सामग्री:

125 किग्रा डायनामाइट (05 पेटियां)

02 डिब्बे डिटोनेटर

लाल रंग की तार का रोल

आसमानी रंग की बत्ती का बंडल

इस कार्रवाई में थाना त्यूणी के प्रभारी विनय मित्तल, एसओजी देहात के जवान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस पूरे जिले में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *