यूपी का 7वां एक्सप्रेस-वे जनता के लिए खुला; पूर्वांचल का गेट-वे होगा; सीएम योगी बने पहले यात्री, फ्लीट संग किया सफर

गोरखपुर/आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 7वें एक्सप्रेस-वे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे लोकार्पण किया. इन 7 में से 5 का निर्माण योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीते आठ साल में हुआ है.

वर्तमान में तीन एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन हैं, जबकि आठ नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है. यूपी देश में सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बन चुका है. जिसमें ये एक्सप्रेस-वे प्रदेश के विकास को रफ्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

आजमगढ़ में सीएम योगी ने अखिलेश यादव को लिया आड़े हाथ: आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया. कहा, इस आजमगढ़ ने उन्हें (अखिलेश यादव) मुख्यमंत्री और सांसद बनाया. लेकिन, वे यहां पर न विश्वविद्यालय बना पाए और ना ही एक्सप्रेस-वे. 2016 में वो 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे बना रहे थे.

सपाई करते हैं ईमानदारी का ढोंग: टेंडर जारी कर दिया था. लेकिन, एक्सप्रेस-वे निर्माण में डकैती पड़ गई. यही डकैती डालने वाले आज ईमानदारी का ढोंग दिखा रहे हैं. वो मुम्बई की D कम्पनी के साथ पार्टनरशिप करते थे. अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ करते थे.

यूपी के एक्सप्रेस-वे

  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे : लखनऊ से गाजीपुर (341 किमी)
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे : चित्रकूट से इटावा (296 किमी)
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे : आगरा से लखनऊ (302 किमी)
  • यमुना एक्सप्रेस-वे : ग्रेटर नोएडा से आगरा (165 किमी)
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे : मेरठ से दिल्ली (82 किमी)
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (25 किमी)
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (91 किमी)

यूपी के निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे

  • गंगा एक्सप्रेस-वे (591 किमी)
  • बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे (35 किमी)
  • लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे (63 किमी)

यूपी के प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे

  • चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे.
  • बुंदेलखंड एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे.
  • जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेस-वे (निर्माण हेतु प्रारम्भिक कार्य चल रहा है)
  • विन्ध एक्सप्रेस-वेः प्रयागराज- मिर्जापुर-वाराणसी-चंदौली-सोनभद्र.
  • चंदौली से गाजीपुर में पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए स्पर का निर्माण.
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए रीवा मार्ग से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण.
  • गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण.
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे.

पूर्वांचल के विकास का नया प्रवेश द्वार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करके रोड कनेक्टिविटी के रूप में प्रदेश की जनता को शानदार सौगात दी है. लिंक एक्सप्रेस-वे के आजमगढ़ वाले छोर पर लोकार्पण और जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री एक्सप्रेस-वे का भ्रमण करते हुए गोरखपुर वाले छोर पर पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल के विकास के नए गेटवे के रूप में देखा जा रहा है.

लिंक एक्सप्रेस-वे 4 जिलों से होकर गुजरेगा: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किमी है. यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से मिलता है. चार जिलों गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ में पड़ने वाला पूर्णतः प्रवेश नियंत्रित यह एक्सप्रेस-वे फोरलेन में निर्मित है और इसे भविष्य में सिक्स लेन तक विस्तारित किया जा सकता.

लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कितनी लागत आई: एक्सप्रेस-वे की इस परियोजना पर भूमि अधिग्रहण सहित 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है. निर्माण दो फेज में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) तथा फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है.

गोरखपुर से लखनऊ अब सिर्फ साढ़े तीन घंटे में: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे आवागमन सुगमता की मिसाल के रूप में उभरेगा. लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए कम समय व्यय वाला विकल्प मार्ग है. प्रवेश नियंत्रित मार्ग होने से लिंक एक्सप्रेस-वे से वाया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर से लखनऊ की दूरी साढ़े तीन घंटे में तय हो सकेगी. इसकी कनेक्टिविटी से लोग लखनऊ से होकर आगरा दिल्ली तक के शानदार सफर का आनंद ले सकेंगे.

एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करते हुए गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री: आजमगढ़ के सलारपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने और जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाहनों के काफिले के साथ इस एक्सप्रेस-वे की यात्रा की. मार्ग में वह घाघरा नदी पर कम्हरियाघाट में बने पुल पर उतरे और निरीक्षण किया. एक्सप्रेस-वे पर भ्रमण करते हुए सीएम योगी भगवानपुर टोल प्लाजा पर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.

भगवानपुर टोल प्लाजा पर सुरक्षा फ्लीट को सीएम ने किया रवाना: भगवानपुर टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीडा की सुरक्षा फ्लीट को हरी झंडी दिखाई. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर यात्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस फ्लीट में 5 इनोवा, 5 कैम्पर, 4 एम्बुलेंस, 2 क्रेन और 1 हाइड्रा वाहन शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *