प्रथम राष्ट्रीय युवा कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन

    • उत्तराखंड की बालक तथा बालिका वर्ग में दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं।
    • प्रतियोगिता के आधार पर चुनी जाएगी एशियन यूथ चैंपियनशिप के लिए भारत की टीम।

    हरिद्वार: प्रथम राष्ट्रीय युवा कबड्डी चैंपियनशिप 2025 के तीसरे दिन बालक एवं बालिका वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए जिनमें देशभर से आई हुई टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। स्कोर सहित आज के प्रमुख मैचों का विवरण इस प्रकार है:

    बालक वर्ग

    1. हरियाणा ने विदर्भ को 52-17 अंकों से हराया।

    2. राजस्थान ने दिल्ली को 56-28 से मात दी।

    3. आंध्र ने कर्नाटक को 48-17 अंकों से हराया।
    4. गोवा ने छत्तीसगढ़ को 55-4 के बड़े अंतर से हराया
    5. उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 64-20 से हराया।
    6. SAI (साई) ने उत्तर प्रदेश को 58-17 से परास्त किया

    बालिका वर्ग

    1. राजस्थान ने कर्नाटक को 51-14 से पराजित किया।
    2. महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 30-5 से हराया।
    3. हरियाणा ने दिल्ली को 54-21 से हराया।
    4. उत्तराखंड ने बिहार को 80-27 के भारी अंतर से पराजित किया।
    5. साई ने तेलंगाना को 49-18 से हराया।
    6. उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 34-8 से हराया ।

    सभी विजेता टीमें आज देर शाम तक चलने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आमने-सामने होंगी।
    यह प्रतियोगिता न केवल राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच दे रही है बल्कि बहरीन में आयोजित होने वाली आगामी एशियन यूथ कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में चयन का अवसर भी प्रदान कर रही है।

    आज के मुकाबलों में अर्जुन पुरस्कार विजेता ममता पुजारी, मंजीत चिल्लर, संजीव बालियान, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता बलवान सिंह, यूपी योद्धा के कोच उपेंद्र मलिक सहित कबड्डी जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं। आयोजन के संचालन में सचिव, उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन चेतन जोशी तथा मुख्य प्रतियोगिता प्रबंधक कुलदीप कुमार गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *