देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस वर्ष चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा का भरोसा
प्रतिनिधियों ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं, मार्ग व्यवस्था, आपात सेवाओं और प्रबंधन के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु सुखद अनुभव लेकर लौटे और उत्तराखंड की संस्कृति व सेवा भावना की सकारात्मक छवि देश-दुनिया में जाए।