यू०पी०एच०सी रीठामंडी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ डॉ शर्मा

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा मंडी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ द्वारा केंद्र में दी जाने वाली लाभार्थीपरक योजनाओं और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा केंद्र के रिकॉर्ड के रखरखाव का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारी अवकाश पर हैं, जिसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को नहीं दी गई थी। इस पर सीएमओ द्वारा निर्देशित किया गया कि भविष्य में ऐसी पुनरावृति न हो और चिकित्सा अधिकारी अवकाश पर जाने से पूर्व सीएमओ कार्यालय से लिखित अनुमति प्राप्त करेंगे।

टीकाकरण अभियान के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण से पूर्व बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार करें और उसमें लाभार्थी का मोबाइल नंबर और दिया जाने वाला टीका स्पष्ट लिखा हो।

बायो मेडिकल वेस्ट संबंधी कलर कोडेड डस्टबिन के संबंध में उन्होंने कहा डस्टबिन का रख रखाव तथा वेस्ट मैनेजमेंट का ब्यौरा नियमित लॉगबुक में दर्ज किया जाए।

साफ सफाई व्यवस्था से संबंध में उन्होंने कहा कि पुरुष और महिलाओं हेतु केंद्र में पृथक पृथक शौचालय की व्यवस्था करें तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

निरीक्षण के दौरान एन यू एच एम के वित्त एवं प्रशासनिक अधिकारी वेद प्रकाश रतूड़ी, अक्षांश चित्रांश से यू पी एच सी समन्वयक सरिता, परियोजना समन्वयक प्रतिभा एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *