हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के बीच गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा

चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों मौसम परिवर्तनशील है. बारिश के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. सोमवार को मौसम विभाग ने राज्य में तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. भिवानी, हिसार, पानीपत, करनाल, में मेघगर्जन-आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. वहीं, आज यानी सोमवार को 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में आज बारिश के आसार हैं. जहां तेज हवाओं के साथ बादल बरसने की संभावना है.

मध्यम बारिश की संभावना: वहीं, अन्य 6 जिलों में मौसम विभाग ने मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इसमें रोहतक, जींद, भिवानी, रेवाड़ी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ शामिल है. सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, मानसून के लिए अभी कुछ दिनों का समय शेष रह गया है. जिसके चलते अभी लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो सकता है.

कब आएगा मानसून?: बता दें कि रविवार को भी पानीपत, कैथल, फतेहाबाद और नूंह में बारिश हुई है. जबकि बाकी जिलों में केवल बादल छाए रहे. हालांकि इस मौसम में गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन उमस लोगों को परेशान कर रही है. दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ जिलों में आगामी 3-4 दिनों तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. हरियाणा में मानसून की एंट्री 28 जून को होने की संभावना है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *