रायबरेली में जीएसटी टीम ने पकड़ी फर्जी कंपनी, फर्म बनाकर करोड़ों रुपये का किया लेनदेन, एफआईआर दर्ज

रायबरेली : जीएसटी विभाग ने एक फर्जी कंपनी पकड़ी है. विभाग ने कंपनी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन के बाद कंपनी किसी तरह की व्यापारिक गतिविधि नहीं कर रही थी. इसी कारण फर्म का पंजीकरण कैंसिल कर दिया गया था. बाद में कंपनी ने दिल्ली से 57 करोड़ का कारोबार कर लिया.

कोतवाली थाना इलाके के सत्यनगर में रहने वाले रमेश चंद्रा ने राजधानी इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया था. जीएसटी विभाग के अधिकारी जांच करने पहुंचे तो रिकॉर्ड में कंपनी के नाम से कोई व्यापारिक गतिविधिक नहीं मिली. इसपर फरवरी माह में पंजीकरण निरस्त कर दिया गया.

रजिस्ट्रेंशन कैंसिल होने के बाद फर्जी तरीके से फर्म ने दिल्ली से 57 करोड़ का कारोबार किया. इसमें 10 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट भी ले लिया. जीएसटी टीम ने इसी फर्जीवाड़े पर मालिक रमेश चंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीओ सदर अमित सिंह ने कहा कि जीएसटी विभाग की तरफ से एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामला संज्ञान में आया है कि एक फर्जी फर्म बनाकर कुछ फंड को ट्रांसफर किया गया है. मौके पर जांच करने पहुंची जीएसटी टीम को वहां पर कोई व्यापारीक गतिविधि नहीं मिली थी. जांच में कई बोगस आईडी पर जीएसटी ट्रांसफर हुई थी. करोड़ का उसमें लेनदेन हुआ था. कुछ फर्म में यह फंड ट्रांसफर किये गए, जिसमें कुछ दस्तावेज जीएसटी विभाग ने दिए हैं. उसकी जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *